चंद टुकड़ों में खत्म करके मेरी ज़िंदगानी अब वो कहती है मैं हो गयी किसी और की दीवानी
Category - Sad Shayari
आज फिर खुदा ने मुझसे पूछा
आज फिर खुदा ने मुझसे पूछा तेरा हँसता हुआ चेहरा उदास क्यों हैं बहती निगहाओं में प्यास क्यों हैं जिनकी निगाहों में तू कुछ नहीं वो तेरे लिए आज इतने खास क्यों हैं
चाहत में किसी का इम्तेहान मत लेना
चाहत में किसी का इम्तेहान मत लेना, मोहब्बत में किसी को दगा दगा मत देना जिसे तुम बिन जीने की आदत न हो उसे लम्बी उम्र की दुआ मत देना
वक़्त के धागे शायद कुछ
वक़्त के धागे शायद कुछ ज्यादा ही कच्चे थे इसलिए हम तेरी ज़िन्दगी में पिरो न सके |
सह के तेरे सारे सितम
Dard Bhari Shayari, Popular Heart Broken Status
दर्द से रिश्ता है मेरा
दर्द से रिश्ता है मेरा , ख़ुशी मेरे बस में कहाँ कोई हमसे भी प्यार कर ले ऐसी मेरी किस्मत कहाँ |
ज़िन्दगी की राह में कौन किसका होता है
ज़िन्दगी की राह में कौन किसका होता है परछाई भी साथ छोड़ देती है जब अँधेरा होता है
ये तो उनका इल्म था जो
ये तो उनका इल्म था जो नज़रअंदाज़ करते गए वरना कुछ पराये तो ऐसे भी थे जो हमपे अपनी जान निसार करते गए |